महामेट्रो में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार : अमित दुबे
राकांपा मीडिया सेल ने उच्च शिक्षित युवाओं के सौपे बायोडाटा
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सोमवार को महामेट्रो नागपुर कार्यालय मे जाकर प्रबंधक बृजेश दीक्षित के नाम डी.जी.एम. अखिलेश हडवे इन्हे स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस नागपुर शहर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अमित दुबे ने अखिलेश हडवे को बताया कि नागपुर शहर की गिनती अब मेट्रोसिटी मे आती है बावजूद शहर के कई उच्च शिक्षित युवा वर्ग आज भी बेरोजगार है रोजगार के लिए दरबदर भटक रहे हैं जब उन्हें खुद के शहर में रोजगार नहीं मिलता तो परिवार व खुद के भरण-पोषण की जिम्मेदारी निभाने हेतु वे मजबुरन शहर के बाहर रोजगार करने चले जाते हैं मगर उनके पीछे उनके परिवार कोई इस चिंता हर पल चिंता सताती रहती है कि उनके बच्चे बाहर उनसे इतनी दुर कैसे रहते होंगे कौन उनका ध्यान रखेगा इत्यादि
जिसमें शहर में बहुत से ऐसे भी उच्च शिक्षित लोग है जो आज कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार है या उन्होंने पहले अपना रोजगार खो दिया है और अब वे मेट्रो में रोजगार करना चाहते हैं उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर से मदद की निरंतर गुहार लगाए जाने पर जिलाध्यक्ष अमित दुबे इन्होने अपने शिष्टमंडल के साथ महामेट्रो नागपुर कार्यालय यहा अधिकारियों से संपर्क कर मेट्रो में नौकरी करने हेतु इच्छुक उच्च शिक्षित युवाओं के बायोडाटा हडवे को सौप
नागपुर शहर के युवाओं को जल्द से जल्द मेट्रो में उनकी योग्यतानुसार रोजगार देने की मांग की गयी और करीब आधा घंटे तक जिलाध्यक्ष अमित दुबे व अखिलेश हडवे इनके बिच शहर के युवाओं के भविष्य को लेकर चर्चा की गई अखिलेश हडवे इन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर द्वारा सौंपे गये ज्ञापन की समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन अमित दुबे इन्हे दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पश्चिम नागपुर निखिल कोचे, अध्यक्ष मध्य नागपुर मनोज पौनिकर, शहर वरिष्ठ महासचिव विजय विश्वकर्मा, उत्तर नागपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता खत्री, मधुर सावरकर, पुष्पा पापनकर, पल्लवी पापनकर, अनिल दुबे, त्रिलोक पांडे उपस्थित थे।