Loading...

मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो...



फ्रेंडस म्‍युझिकल हंगामा के गायकों का मस्‍तीभरा शो

नागपुर। बॉलीवुड फिल्मों में कई मधुर गीत हैं, जो आज भी लोगों के मन में बसे हुए हैं। फ्रेंड्स म्यूजिकल हंगामा के गायकों ने अपनी आवाज़ में कुछ ऐसे गीतों का प्रदर्शन किया जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। 

रविवार को फ्रेंड्स म्यूजिकल हंगामा द्वारा फेसबुक लाइव शो 'मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो' प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना, आयोजन और मेजबानी आनंद राज 'आनंद' ने की थी। है। भारतीय रेलवे की सानिका मुंडरी कार्यक्रम की समन्वयक थी। 

श्‍याम यादव, शंभू कुमार, ए पी पात्रा, सतीशकुमार यादव, राजेश मुधोळकर, सविता खडगी, सविता यादव, देवेंद्र यादव, राजेश रामटेके, पी एल चुरेंद्र, नरेंद्र सिंह, सुरेश कठाळे, धनलाल ब्रम्‍हे, माणिक मिस्‍त्री और संजय किन्‍हेकर के साथ सिमरन मंथापुरवार, ऋतूजा शिंदे, अंजली सुदामा, अनुष्‍का रामटेके, आस्‍था तिवारी और खुशी पात्रा जैसे छोटे गायकोंने भी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को उजागर किया। 

दीपक सोनी, मध्य रेलवे के स्टेशन प्रबंधक, कादर एकेडमी ऑफ़ म्यूज़िक के अजीज पटेल और डॉ. संजय उत्तरवार का इस कार्यक्रम में विशेष सत्‍कार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आस्था तिवारी की गणेश वंदना से हुई। उसके बाद गायकों ने सुख के साथी, कभी कभी मेरे दिल में, अखियों के झरोकों से, मै शायर बदनाम, जानम देख लो, घुंगरू की तरह, और इस दिल में, तुम मुझे यूं जैसे एक से बढकर एक गीतों की प्रस्‍तुती दी। 

आनंद राज आनंद ने 'मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो' गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के आयोजक आनंद राज आनंद ने अंत में दर्शकों का धन्यवाद किया। मो रफी कल्चरल हॉल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीज पटेल, कवि सुदामा आक्रांत और दिलीप जेसवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कला 3961232902108853749
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list