Loading...

सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया ने बांटी कचरा पेटियां



स्वच्छ भारत अभियान में योगदान

नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया, नागपुर लेडीज़ चेप्टर की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजन की शुरुवात मेकोसाबाग स्थित गुरुनानक दरबार की प्रमुख सरोज उदासी ने गुरु महाराज की अरदास कर की. उपरांत गुरुनानक दरबार एवं परिसर में कचरा पेटियों का वितरण किया गया. 


प्रमुखता से संस्था अध्यक्ष जया खत्री, सचिव भारती आसुदानी, पूर्व अध्यक्ष शोभा भागिया, रेश्मा रोहरा,  लीना रुघवानी, नीलम जयसिंघानी, ज्योति मेठवानी, स्वाति रूपचंदानी, दीप्ति देवानी, सीमा जेसवानी, आँचल जेसवानी, कविता दयारमानी, काजल आसुदानी, गुंजन आसुदानी की उपस्थिति रही. संस्था की आठवीं वर्षगाँठ के अवसर पर सिंधी कॉलोनी खामला में जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण के साथ कचरा पेटियां भी वितरित की गयी. 

मुख्य रूप से सोनल लालवानी, रेश्मा रोहरा, निशा मेठवानी, दीपा लालवानी, भारती जेसवानी, गीता वाधवानी ने सहयोग दिया. आगामी दिनों में आहूजा नगर, जरीपटका में अभियान चलाये जाने की जानकारी जया खत्री ने दी.

सामाजिक 5054360087415386652
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list