प्यार में होता है क्या जादू...
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_229.html
हार्मनी इवेंट्स में सिंगर्स ने किया 'विंटर हिट गाने'
नागपुर। ऋतुओं का एक अलग प्रकार का मज़ा है और संगीत में ऋतुओं की भी अलग प्रेरणा है। मौके का फायदा उठाते हुए, हार्मनी इवेंट्स ने अपनी हिडन टैलेंट सीरीज़ में स्वर्गगंध के साथ मिलकर हार्मनी के फेसबुक पेज पर म्यूजिकल प्रोग्राम 'विंटर हिट: प्यार में होता है क्या जादू प्रस्तुत किया।
राजेश समर्थ को देश के विभिन्न हिस्सों के गायकों के साथ प्रदर्शन करने का विचार आया, जबकि माधुरी गायकवाड़ ने परियोजना का समन्वय किया। श्वेता शेलगांवकर ने निवेदन किया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रीती धकाते, शितल दातीर, प्रवीण गायकवाड़, पुणे की स्रेहा गाईकवाड, मुंबई के उदय होळकर, यवतमाल के महेश वेळे, रवी बावनकडे, दीपा बावनगडे, मुंबई की मनीषा गायकवाड़ और वरोरा की हीना मेहता ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत उदय होळकर के गीत ‘ये जमी गार रहीं है’ से हुई। उसके बाद, प्रीति धकाते ने ‘सोला बरस की बाली',महेश वेळे ने ना जा कभी अब ना जा’, शितल दातीर ने ‘ऐ हवा मेरे संग’ का प्रदर्शन किया, रवी बावनगडे यांनी ‘जो तुमको हो पसंद दीपा बावनगडे ने रोज रोज आंखो तले' का प्रदर्शन किया’, हीना मेहता ने ‘चूपके से रात की चादर’, मनीषा गायकवाड़ ने ‘मोतीयो की लाडी हुँ', स्रेहा गाईकवाड ने तेरे बिना जिया जाये ना’ आदि का प्रदर्शन किया।
प्रवीण गायकवाड़ के साथ, दर्शकों को युगल गीतों की दावत भी मिली। पहली पहली बार, यार बिना चैन कहाँ रे, आँखो में काजल है, तुम लडकी हो, प्यार में होता है क्या जादू, अक्सर इस दुनिया में, इन दिनो दिल मेरा, तु आता है सिने में, आज कल तेरे मेरे प्यार आदि ने गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।