Loading...

ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन सम्मानित



हरितक्रांति के लिये किया सत्कार

नागपुर। महाराष्ट्र 4 नेवल यूनिट NCC नागपुर द्वारा ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन को सार्वजनिक व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए सम्मानित किया गया. संस्था की ओर से ग्रामसफाई के साथ परिसर का रंगरोगन कर वृक्षारोपण का सिलसिला अनेक वर्षों से किया जा रहा है. न केवल  शहर बल्कि ग्रामीण भागो में भी संस्था की ओर हरितक्रांति का प्रयास किया जा रहा हैं. 


एनसीसी नेवल यूनिट के लेफ्टिनेंट कमांडर  वरुण पिंपलापुरे द्वारा संस्था के पदाधिकारियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर वीके राठौड़, अमित यादव, प्रवीण सोरते व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. 

यह सम्मान लेते समय ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, दिनेश करमचंदानी, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, अनुराग बिसेन, अभिषेक धरनेधर, अनिकेत तकरखेड़े, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, कौशिक, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, लष्मीकांत पडोले, रूपेश भोयर, राहुल ठाकुर, नीरज कनोजिया, कपिल मोहड, शिवकुमार शाहू, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, संकेत तैय्वाड़े, करुण जैतवार, राजेश सावड़िया, गोविंद वैराले, मोनिका मोटवानी, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, ज्योत्सना कुरेकर, विलास गायकवाड़, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे.

सम्मान 8808147044441666191
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list