आर्य के निवास स्थान में राकांपा का हुआ स्नेह मिलन
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_247.html
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य के निवास स्थान पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख तथा राज्यसभा सदस्य सांसद प्रफुल्ल पटेल को विशेष रुप से आमंत्रित किया था।
इस अवसर पर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक प्रकाश गजभीये, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अनिल अहीरकर, श्री शबबीर अहमद विद्रोही और अन्य पदाधिकारी और नेता गण उपस्थित थे। इस शुभ अवसर पर समाज सेविका निशा खान की ओर से अनिल देशमुख और प्रफुल्ल पटेल को भेट स्वरूप शाल, श्रीफल और मिठाई भेट की गई।