खाटू नरेश बाबा श्याम के भजनों का हुआ कार्यक्रम
देश के 6 गायकों ने बहाई भजनों की अमृत गंगा
नागपुर। खाटू नरेश बाबा श्याम के सुमधुर भजनों का कार्यक्रम 'दिवाने श्री श्याम के' का आयोजन छत्तरपुर फॉर्म हाउस में हर्षोल्लास के साथ किया गया। बाबा श्याम के भव्य दरबार, देश के 6 गायकों द्वारा बहाई गई भजनों की अमृत गंगा एवं श्याम प्रेमियों की भारी उपस्थिति से साक्षात खाटूधाम साकार हो गया।
कार्यक्रम की शुरूआत नगर के भजन प्रवाहक रोहित मिश्रा द्वारा सुंदरकांड पाठ के साथ की गई। कार्यक्रम स्थल पर बाबा का भव्य दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया एवं छप्पन भोग लगाया गया। कोलकाता के कारीगरों द्वारा कोलकाता के फुलों से सजाये गये बाबा के भव्य दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई।
मिश्रा द्वारा गणेश वंदना, हनुमान वंदना व बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात जयपुर से आए मुकेश बागड़ा ने अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। कोलकाता के भजन गायक शुभम रूपम के राजस्थानी भजनों का भी भरपूर आनंद प्रेमियों ने उठाया। शाम 6 से सुबह 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम में अर्ध रात्रि में बीकानेर के प्रवेश शर्मा ने भी शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की। अंत में अकोला के भजन प्रवाहक गोपाल शर्मा द्वारा श्याम भजनों की हाजरी लगाई गई।
शर्मा के भजनों का श्याम प्रेमियों ने उत्साह पुर्वक नाचते गाते आनंद उठाया। उनके भजनों पर भाविकों ने तालिया बजाकर उनका साथ दिया। सभी भजन गायकों ने अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। श्याम प्रेमियों ने भी उनका पुरा साथ दिया। सारी रात भर हुए इस आयोजन में रात कब गुजरी इसका प्रेमियों को पता ही नहीं चला।
कार्यक्रम का समापन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ। नागपुर सहित विदर्भ व अन्य आस पास से राज्यों से आए श्याम प्रेमियों ने अखंड ज्योत दर्शन व भजनों का भरपुर लाभ उठाया।