Loading...

गृहमंत्री करेंगे लक्ष्मीस्वरूपा अनसूया माता स्तोत्रम सीडी का विमोचन



नागपुर। अनसूया माता (पारडसिंगा निवासिनी) के ब्रह्मलीन दिन के उपलक्ष्य में चंद्रशेखर वरहाडपांडे रचित 'अनसूया आई अमृतवाणी', पुरुषोत्तम शं. भड रचित 'अनसूया आईची ग्रंथगाथा" व 'लक्ष्मीस्वरूपा अनसूया माता स्तोत्रम' की सीडी का विमोचन समारोह गृहमंत्री अनिल देशमुख के हाथों रविवार, 10 जनवरी को शाम 6 बजे अनसूया माता मंदिर, शांति विद्या भवन परिसर, डिगडोह, हिंगना रोड में आयोजित किया गया है. 

पूर्व मंत्री रमेश बंग, पुरुषोत्तम भड, गिरीश वरहाडपांडे, दीनानाथ पडोले, देवीदास अडांगले, प्रभाकरराव देशमुख, पूर्व मनपा सचिव हरीश की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. माता की सीडी का निर्माण दिलीप पनकुले ने किया है. ब्रह्मलीन दिन निमित्त 10 जनवरी को सुबह 6.30 बजे मां का मंगलस्नान, 8.30 बजे होम हवन व प्रसाद वितरण होगा. 

9 बजे माता की पालकी निकलेगी, जो डिगडोह ग्राम की परिक्रम कर मंदिर में वापस लौटेगी. 11.30 बजे माता की आरती व छप्पन्नभोग, दोपहर 12 से 4 तक अनसूया माता भजन मंडल का भजन, शाम 5 से 6 बजे तक शुभदा हरदास का। संगीतमय भजन होगा. 6.30/ बजे सीडी विमोचन कार्यक्रम शुरू होगा. 

शाम 7.30 बजे अनिल देशमुख के हाथों रमेश बंग की उपस्थिति में महाआरती व महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. भक्तों से इसका लाभ लेने की अपील संग्राम व सुदर्शन पनकुले ने की है.

समाचार 8976977311175087246
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list