राकांपा ने नेत्र जांच शिविर, चश्मा एवं मास्क वितरण किया
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_655.html
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर द्वारा शरदचंद्र पवार के जन्मदिन के अवसर पर भव्य नेत्र जांच शिविर व चश्मा वाटप, मास्क वितरण रखा गया कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर अध्यक्ष अनिल अहीरकर के हस्ते किया गया।
प्रमुख अतिथि के रूप में विदर्भ अन्याय निवारण समिति के अध्यक्ष ज्वाला जामवंतराव धोटे व महाराष्ट्र प्रदेश उद्योग व व्यापार सेल के अध्यक्ष धनराज फुसे थे। नेत्र जांच में हजारी पहाड़ कई पीड़ित लोगों ने आंखों की जांच सरदार ऑप्टिकल द्वारा मुफ्त में चश्मे भी बांटे गए।
कार्यक्रम मैं पश्चिम नागपुर अध्यक्ष शैलेश पांडे ने मार्गदर्शन किया 100 से 200 लाभार्थियों को चश्मे व मास्क बांटे गए कार्यक्रम के आयोजक चरणजीत सिंह चौधरी संयोजक राजेश तिवारी, संजय तिवारी, अजहर पटेल का प्रमुखता से योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिंद्र भांगे, अविनाश शेरेकर, सविता यादव, श्रीनिवास पांडे, शोभा शुक्ला, अक्षय तिवासकर, रूद्र धाकड़े, कैलाश चौधरी, सुरजीत सिंह बाठ, राजा खान, दयाशंकर दुबे, संतोषी सीडाम सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।