राष्ट्रीय किसान दिन पर किया उपवास आंदोलन
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_579.html
नागपुर। गुरुद्वारा गुरुनानक आश्रम व बीर खालसा स्पोर्ट्स एंड कलचरल अकादमी द्वारा नागपुर विधानसभा चौक पर एक दिन का उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
'राष्ट्रीय किसान दिन' इस शुभ अवसर पर हर किसान से मिठाई के द्वारा सेलिब्रेट करना चाहिए लेकिन आज जो किसान बरसो से भारत में रोटी खिलाते आ रहा है आज सरकार के कारण भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है, केंद्र सरकार द्वारा यह तोहफा दिया गया है वह किसानों को यह कानून मंजूर नहीं है।
उसके बावजूद लोग हमारे अपने किसान मजबूर है, रोड पर बैठकर इतनी ठंडी में इस काले कानून के खिलाफ खड़े हैं। केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि आपने किसानों के विरोध में कानून लाया है उसको वापस लो। इस अवसर पर जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित कुक्कू मारवा, जसविंदरसिंह, मलकीतसिंह गुरुदयालसिंह, निशानसिंह, कवि आनंद किरण यादव, वेदप्रकाश आर्य, ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर शहर अध्यक्ष शेख मुख्तार, समाजसेविका अनीशा शेख सहित अन्य उपस्थित थे।