व्यवसायी को सरकार हर संभव करेगी मदत : गृहमंत्री



जरीपटका में राकांपा का हुआ स्नेह सम्मेलन

नागपुर। उत्तर और पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का स्नेह सम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य के निवास स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रफुल्ल पटेल और गृहमंत्री अनिल देशमुख की प्रमुख उपस्तिथि में मनाया गया। 


इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल का सत्कार जनता हॉस्पिटल के अध्यक्ष सच्चानन्द हिरानी, अभिषेक आर्य और गृहमंत्री अनिल देशमुख का सत्कार सिंधी सोशल फोरम के गुरदास हेमराजानी, स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मोहन कृपलानी, वेदप्रकाश आर्य ने किया। 


केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्होंने नागपुर विमानतल को  मिहान में जिस उद्देश्य से मिलाया गया था कि यंहा पर बड़ी हाइटेक इंडस्ट्रीज आये ताकि यंहा के बेरोजगार युवकों को काम मिल सके। परंतु उनका यह उद्देश्य पूरा नही हुआ हूं। वे इससे खुश नही है जिस तरह नासिक, औरंगाबाद, पुणे और पिंपरी, चिंचवड़ के आसपास बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज है वंहा हजारों लोगों को काम मिल रहा है वैसा नागपुर में उनका सपना पूरा नही हुआ है। 


नागपुर में देखा जाय तो सिर्फ बड़े उद्योग इंडोरामा, महेंद्र, निप्पोन डेनरो जैसे बड़े उद्योग है। उन्होंने कहा कि सिन्धी समाज के लोग कड़ी मेहनत करते है और अधिकांश व्यवसाय करते है क्या पिछले 6 वर्षों में जी  के बाद व्यवसाय बड़ा है, जबकि व्यवसाय और व्यापार कम हुआ है । हम महाराष्ट्र में काम करना चाहते है हमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। 

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सिंधी समाज के अधिकांश लोग व्यापार व्यवसाय करते है कोरोना के समय व्यापारियों क़ो काफी नुकसान उठाना पड़ा, जिससे व्यापरियों की आर्थिक स्तिथी खराब हो गयी है और व्यवसाय ठप हो गया है हमारी प्राथमिक जवाबदारी है कि व्यापार व्यवसाय को उठाने की ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। 

सभी ने कोरोना के समय साथ दिया। अभी विदेशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी उसको रोकने के लिए हम सबको मिल कर काम करना पड़ेगा, ताकि अपने भारत मे दूसरी लहर को रोका जा सके। पहले भी आप लोगों ने साथ दिया है आगे भी आपका साथ मिलेगा। व्यवसाय उठाने के लिए महाराष्ट्र सरकार हर संभव मदत करेगी। 

मंच संचालन श्रीमती सिमरन ज्ञानचंदानीऔर आभार प्रदर्शन राजीव ज्ञानचंदानी ने किया। इस स्नेह सम्मेलन में सर्वश्री जगन केवलरामानी, मनु सहजरामनी,अबु लालवानी, जी एम साखरकर, डॉ परमानंद लहरवानी, डॉ संजय पंजवानी, डॉ संजय कृपलानी, सुरेश लालवानी,किरोड़ी आहूजा, डॉ हरीश गिदवानी,डॉ ममतानी, अविनाश शिंदे, दिलीप जाधव,दिलीप हेमराजानी, हरीश बिखनी, दयाल चांदवानी, हरीश टेवानी, किशन बालानी, प्रकाश भोयर, अशोक थुतुरकर,किशोर लारोकर, विजय इंगोले, ओम बजाज, तरुण रामदासानी, नरेंद्र रामराखियानी, सुरेश कृपलानी, प्रकाश हेमराजानी, रूपचंद मोटवानी, दिलीप सावलानी, नरेश लाहरवानी, नरेश भोजवानी, सुनील चंदनानी, राजेश गेहानी, संजय हेमराजानी, रतन मूलचंदानी, कंचन केसवानी, मंजू कुंगवानी, मधु छटवानी, कंचन कटारिया, सुंदर बुधवानी, उमेश ज्ञानचंदानी, सुरेश ज्ञानचंदानी, राजू इसरानी, डॉ हेमंत असरानी, राजेश तेजवानी, राजेश अलवानी, अमर दयानी, उमेश अलवानी, बाबू हीरा, सतीश मूलचंदानी, त्रिलोक कटारिया, जानी बजाज, मोहन केवलरामानी, अशोक मिरानी, बाबू गंगवानी, नरेश आडवाणी, सुनील गुरबक्षानी, इंदर रुघानी, अनूप रुघानी, परषोत्तम ज्ञानचंदानी, प्रकाश मन्दियानी, गुल केवलरामानी, हरीश केवलरामानी आदि बड़ी संख्या में सम्मानीय नागरिक उपस्तिथ थे।

समाचार 3536142048110508345
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list