Loading...

10 से नागपुर के आसपास के स्थलों तक विशेष पर्यटन बस




नागपुर। एसटी महामंडल की ओर से 10 जनवरी से नागपुर गणेशपेठ बस स्टैंड से  शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों तक अब विशेष पर्यटन बस का परिचालन शुरू होगा. रविवार व सार्वजनिक छुट्टियों के दिन यह बस सेवा में रहेगी. 

सुबह 8 बजे बस यहां से रवाना होगी और 6 पर्यटन स्थलों पर घुमाने के बाद वापस गणेशपेठ बस स्टैंड छोड़ेगी. यह बस सुबह गणेशपेठ बस स्टैण्ड से शुरू होकर पहले वाड़ी के आगे सुराबर्डी जाएगी. 

यहां कुछ  देर रुकने के बाद धापेवाड़ा पहुंचेगी. यहां से आदासा और फिर खिंडसी, रामटेक व आखिर में ड्रैगन पैलेस होकर गणेशपेठ पहुंचेगी. इस बस का किराया 250 रुपए होगा. बच्चों का 130 रुपए रहनेवाला है.  

नागपुर जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां लोग छुट्टी के दिन जाकर घूमना पसंद करते हैं. लेकिन एक दिन में केवल एक या दो स्पॉट ही वह घूम सकते हैं। 
यातायात 1687503942236351799
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list