10 को अनुसया माता के मंदिर का उद्घाटन एवं सीडी का विमोचन
नागपुर। राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगरसेवक दिलीप पनकुले ने पत्र परिषद में जानकारी दी कि अनुसया माता के मंदिर का उद्घाटन और सीडी का विमोचन 10 जनवरी को शाम 6 बजे गृहमंत्री अनिल देशमुख तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपस्थिति में डिगडोह (हिंगना) स्थित अनुसया माता मंदिर शांति विद्या भवन परिसर में होगा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व दीनानाथ पडोले, पुरुषोत्तम भड गुरुजी, गिरीश वराडपांडे, देवीदास अडांगले, प्रभाकरराव देशमुख, पूर्व मनपा सचिव हरीश दुबे प्रमुखता से उपस्थित थे। अनुसया माता पर सीडी का निर्माण दिलीप पनकुले ने किया है।
सुबह 7.30 बजे माता का मंगल स्नान, 8.30 बजे होम - हवन व प्रसाद, 9 बजे माता की पालकी, 11.30 बजे माता की आरती व छप्पन भोग, दोपहर 12 बजे अनुसया माता भजन मंडल के भजन होंगे। शाम 5 बजे शुभदा हरदास का संगीतमय भजन आदि कार्यक्रम शाम 7.30 बजे सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल तथा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की उपस्थिति में महाआरती और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। संग्राम तथा सुदर्शन पनकुले ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।