नागपुर को महीने भर एक दिन बाद जलापूर्ति !
नागपुर। मनपा में जलप्रदाय समिति के सभापति पिंटू झलके ने जानकारी दी कि पेंच जल शुद्धिकरण केंद्र की जलवाहिनी में बड़े स्तर पर पानी का रिसाव हो रहा है. पानी के इस व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी. पेंच की मुख्य पाइपलाइन 27 किलोमीटर लंबी है. इससे कई स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है. इरगांव, कारगांव में 4 स्थानों पर बड़े लीकेज हैं. इनमें भी एक स्थान पर काफी बड़ा लीकेज है. पानी रिसाव के चलते 4 - 5 एमएलडी पानी बर्बाद हो रहा है.
पानी रिसाव का बड़ा प्रभाव गर्मी के दिनों में जलापूर्ति पर पड़ता है. इस कार्य के लिए पेंच 1, 2, 3, 4 से शहर में एक दिन बाद जलापूर्ति की जाएगी. मनपा की ओर से 6 जनवरी बुधवार से एक दिन बाद जलापूर्ति की जाएगी. शहर में 65 प्रतिशत क्षेत्र बाधित रहेंगे. इनमें मनपा के 10 में से 7 जोन शामिल हैं. सभी जोन में एक दिन बाद जलापूर्ति होगी.
मरम्मत के कारण जलापूर्ति मामले में जो जोन प्रभावित होंगे उनमें लक्ष्मीनगर जोन, धरमपेठ, हनुमाननगर , धंतोली गांधीबाग, आसीनगर व मंगलवारी जोन शामिल हैं. इनमें पूरी तरह से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. सतरंजीपुरा जोन के भी कुछ भाग शामिल हैं. लकड़गंज व नेहरूनगर जोन में नियमित जलापूर्ति होगी. इनमें कन्हान नदी से जलापूर्ति की जाती है.
पाइप लाइन के मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति बंद रहेगी. एक दिन बाद जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए गोरेवाड़ा जल शुद्धिकरण केंद्र से पानी लिया जाएगा. मरम्मत कार्य के लिए लगभग एक माह की अवधि लग सकती है. मरम्मत कार्य की जवाबदारी ओसीडब्ल्यू कंपनी को दी गई है.