Loading...

खुशियां देने से सौ गुना मिलेगी खुशियां : निधि चौधरी



उन्नयन फाउंडेशन ने नर्सों को दिया यूनिफॉर्म का उपहार

नागपुर। उन्नयन फाउंडेशन के सदस्यों ने स्नेहाचल कैंसर केयर यूनिट की सभी नर्सों और स्टाफ को यूनिफॉर्म उपहार स्वरूप भेंट करके नए वर्ष की शुरुआत की. अध्यक्षा डॉ रुपिंदर कोर छतवाल ने बताया कि उन्नयन की मेंबर निधि चौधरी ने इस नेक कार्य को करते समय इस भावना को आगे रखा है कि नए साल में नए कपड़े पहनने से हमें खुशी होती है परंतु जो यह खुशियां सभी में बांटता है, उसकी खुशियां सौ गुना बढ़ जाती है. 

उपाध्यक्ष कंचन  शर्मा ने नर्सस की हालात का ब्यौरा देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिस्टर्स की यूनीफॉर्म बहुत खराब हो चुकी थीं, जिसके लिए  उन्नयन फाउंडेशन ने नए वर्ष में यह कार्य करने का फैसला किया. प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौहर लखानी ने डॉ. रेणु का शुक्रिया किया, जिन्होंने स्टाफ की हालात से हमें अवगत कराया और इस नेक काम के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने आश्वासन दिया की भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य के लिए उन्नयन फाउंडेशन के सदस्य सदैव तैयार है.

सामाजिक 6665438575106471777
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list