हायस्कूल में छात्राओं की आरती कर किया स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_43.html
नागपुर। शिक्षा विभाग द्वारा निर्गमित आदेश के अनुसार कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं की कक्षाएँ शुरु की गई। बी जी श्रॉफ हाई स्कूल में शाला की शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थित छात्राओं का स्वागत आरती द्वारा किया गया। हर्षोत्साह व नई उमंग के साथ छात्राओं ने अपनी कक्षा में प्रवेश किया।
जिल्हा परिषद नागपुर द्वारा दी गई सुरक्षित मार्गदर्शन सूची के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया। हर्षित मन से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं ने अपनी - अपनी अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया को आरंभ किया। नववर्ष में नए सत्र की शुरुआत छात्राओं के आगमन से शिक्षा को नया मोड़ देने का प्रयास करेगी। शाला की प्राचार्या चित्रा दौलतानी तथा पर्यवेक्षिका पदमजा कुंभलकर ने सभी छात्राओं की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया।