Loading...

सदर छावनी के दर्जी लाइन में लगी आग



शेख दंपत्ति ने पीड़ितों को दी सांत्वना

नागपुर। आज सुबह लगभग 11 बजे सदर, छावनी परिसर स्थित दर्जी लाइन में केमिकल दुकान में आग लगने से भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकरराव काटरपवार ने अपनी इमारत में सामने की दुकान किसी केमिकल वाले को 2 वर्ष पहले किराए पर दिए थे। आज सुबह अचानक ज्वलनशील केमिकल दुकान में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था कि पास में रहने वाले उनके ही रिश्तेदार विजय काटरपावर के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

आग पर नियंत्रण करने के लिए दमकल विभाग की अनेक गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। ऐसा पता चला कि विजय काटरपवार की लड़की की 2 महीने बाद शादी है, शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, जेवर, कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान भी इस आग की चपेट में जलकर भस्म हो जाने से उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है। 

इस अग्निकांड को देखते हुए शहर की जागृत समाजसेविका अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार फेडरेशन नागपुर शहर अध्यक्ष अनीशा शेख, ऑल इंडिया इंडिया कौमी तंजीम नागपुर शहर अध्यक्ष शेख मुख्तार ने भी पूरे नुकसान का जायजा लिया और अग्निकांड से पीड़ित परिवार के सदस्यों को आश्वासन तथा सांत्वना देते हुए कहां की हम महाराष्ट्र सरकार को निवेदन देकर मदद की गुजारिश करेंगे।

समाचार 7185486590373462966
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list