इस मोड से जाते है...
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_80.html
नागपुर। जानी - मानी गायिका आशा भोसले के कई सुपरहिट गीतों में से कुछ चुनिंदा गीतों के साथ, हरपनमौला गायक किशोर कुमार के सुरीले गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा और शिव इवेंट्स कार्यक्रम को प्रशंसकों ने पसंद किया।
शिव इवेंट्स द्वारा गुरुवार को मधुर गीतों का कार्यक्रम 'गाता रहे मेरा दिल - भाग 8' का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले और गायक किशोर कुमार के गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम की परिकल्पना राजू चोपडे ने की थी।
कार्यक्रम के आयोजक शिव इवेंट के निदेशक शिव राज थे। अतिथि गायक के रूप में अरविंद कुमार शिंदे, हरीश कश्यप, सुहास अंबुलकर, अर्चना अंबुलकर, परिणीता मातुरकर उपस्थित थे। अचल वालदे, सुनीता मुंजेवार, सीमा सिंह, अनुश्री केलकर, उमा हरोडे, मंजूषा पहाड़े ने भी विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत अरविंद शिंदे द्वारा प्रस्तुत ख़िजा के फूल ’गीत के साथ हुई। परिणीता मातुरकर की आंखो से उतरी, आगे भी जाने ना तू, ये है रेशमी जुल्फो जैसे आशा भोसले के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिवराज अपने साथी गायिकाओं के साथ, बेखुदी में सनम, परदेसिया ये सच है पिया, सलामे इश्क जैसे गीत प्रस्तत किये । हरीश कश्यप द्वारा लिखे जो खत तुझे और अरविंद कुमार शिंदे ने सीमा के साथ पन्ना की तमन्ना गीत का प्रदर्शन किया।
सुहास अंबुलकर ने थोडी सी जो पी ली है जबकि अर्चना अंबुलकर ने दिलबर दिल से गाने की प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच संचालक आसिफ खान ने कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन किया। इस आयोजन को शिव इवेंट्स के फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम किया गया।