Loading...

ना कोई दिल में समाया...


किशोरदा और मो. रफी के गीतों ने की धमाल 


नागपुर। हरफनमौला गायक और अभिनेता किशोर कुमार और युवा गायकों के दिल की धडकन मो. रफी के गीतों की मिठास को एक बार फिर से फेसबुक के श्रोताओं ने महसूस किया। 

वी 5 एंटरटेनमेंट ने 'ग्रेटेस्ट हिट्स ऑफ किशोर एंड रफी' इस संगीत कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार और मो. रफी का गानों की प्रस्‍तुती दि। यह कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया था। 

यह इवेंट वी 5 एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज से स्ट्रीम किया गया था। कार्यक्रम की परिकल्पना योगेश आसरे द्वारा की गई और नितिन झाडे और अनिल पिल्‍ले द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

गायिका प्रिया सरुडकर और अदिति सिरसवन ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत साईंनाथ तेरे हजारो हात इस गीत से हुई। अनिल पिल्ले ने ना कोई दिल में समाया इस गीत के साथ शुरुआत में समा बांधा। 

अदिति ने ये मेरा दिल प्‍यार का दिवाना इस गीत को प्रस्‍तुत किया। योगेश आसरे ने अकले है चले आओ और नितिन जेड मुस्कुरत हुवा मेरा प्यार गीत गाया। दिल तो है दिल, कांची रे कांची रे, अभी ना जाओ छोडकर, धुप में निकला ना करो, तेरी बिंदीया रे, कही ना जा, रात के हमसफर जैसे गायकों द्वारा प्रस्तुत एकल और युगल गीत प्रस्‍तुत किये गये। 

क्‍या मौसम है ये नितिन, योगेश और प्रिया द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ। मानसी मुखर्जी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
कला 1602561365097761402
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list