सफाई कर्मचारीगण को कम्बल एवं सम्मान पत्र से किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_14.html
आमगाव। तालुका मराठी पत्रकार संघ एवँ महाराष्ट्र पत्रकार संघ नागपुर विभाग द्वारा नगर परिषद के सम्पूर्ण सफाई कर्मचारी गणो को स्वच्छता के कर्मवीर सम्मान पत्र एवँ कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर अतिथी के रूप मे तहसीलदार डी एस भोयर, ए पी आय थिटे, पी एस आय रहाँगडाले, तालुका आरोग्य अधिकारी डा विनोद चौव्हान, नायाब तहसीलदार नागपुरे, रवि क्षीरसागर, सतीश असाटी, अन्तिमा गुप्ता, डा. मनीषा पटले, डा. सुनंदा नागपुरे, अर्चना चीन्चाडकर उपस्थित थे। संचालन संघ के अध्यक्ष भोला गुप्ता ने किया।