Loading...

स्वर्णिम विजय वर्ष में मिनी मैराथन एवं चित्रकला प्रतियोगिता



गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर

नागपुर। वर्ष 1971 की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरा होने पर वर्ष 2021 को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है I विजय ज्योति टीम 20 जनवरी को कामठी शहर पहुँची और कामठी छावनी द्वारा विजय उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए I विजय उत्सव के उपलक्ष में और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने के लिए कामठी में  गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर ने पाँच दिवसीय मिनी मैराथन और रन फार फॅन का आयोजन किया, जिसमें कुल 800 कार्यरत सैनिक, 120 प्रशिक्षु और 140 महिलाओं और बच्चों ने भाग लियाI


पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार किया गया जिसमें  प्रतिदिन समय को रिकॉर्ड करने के लिये सहायक कर्मचारी नियुक्त किए गए I मैराथन के अंतिम दिन 23 जनवरी 2021 को विजय ज्योति टीम को गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर के कार्यरत कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा ने हरी झंडी दिखाई, जिसमें  गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर के सभी सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों ने मजबूती और जोश के साथ भाग लियाI 


मिनी मैराथन और रन फार फॅन की दूरी क्रमशः 12 और चार किलोमीटर थी, जो की अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होकर कन्हान नदी के साथ साथ छावनी के मुख्य लैंडमार्क से होते हुये वापस अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में समाप्त हुआI

इसके अलावा, 1971 के युद्ध में भारतीय शौर्य का प्रदर्शन करने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों के लिए एक पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें तीन अलग अलग उम्र समूह के बच्चों ने भाग लियाI चित्रों को सभागार में प्रदर्शित किया गया था जहाँ एक आडियो विजूयल प्रस्तुति द्वारा उन्हे ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स के सभी रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और वीरतापूर्ण भागीदारी के बारे में दिखाया गया।

ब्रिगेडियर एच एस सिद्धू, शौर्य चक्र उप कमांडेंट, एन. सी. सी. ओ. टी. ए. ने संबंधित आयु समूहों में प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार और उपलब्धि के प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत कियाI

प्रतियोगिता 8998498980333274321
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list