डॉ. हरीश वरभे को 'कोव्हीड योद्दा पुरस्कार'
केंद्रीय मंत्री एवं महापौर ने किया सम्मानित
नागपुर। नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार तथा दयाशंकर तिवारी, नागपुर महापौर ने 22 जनवरी को डॉ. हरीश वरभे को 'कोव्हीड योद्दा पुरस्कार' देकर सम्मानित किया। कोव्हीड महामारी मे लाइफलाइन ब्लड बैंक, नागपुर का अति विशेष योगदान रहा है, जैसे की भारत की पहली आर. बी. डी. प्लाज्मा बैंक 6 सितंबर 2000 को शुरू की।
भारत के सबसे बड़े कोव्हीड प्लाज्मा दान शिविर का जिला कलेक्टर कार्यालय, भंडारा में आयोजन और 96 दाताओ से प्लाज्मा संकलन भंडारा के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कोव्हीड - 19 मरीजों के लिए 101 आर. बी. डी. प्लाज्मा बैग का नि:शुल्क दान तथा मध्य भारत में सबसे ज्यादा आर. बी. डी. प्लाज्मा बैग का वितरण (2400 से अधिक) करके कई कोव्हीड - 19 मरीजों की जान बचाई