दयानंद आर्य कन्या विद्यालय में सामूहिक पार्थना के रूप में महामृत्युंजय यज्ञ
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_499.html
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में परंपरानुसार प्रत्येक विशिष्ट कार्य का प्रारंभ यज्ञ हवन द्वारा किया जाता है. कोविड - 19 के इस महाविपत्ति काल में स्कूलों की रौनक वापस लाने हेतु सब के कल्याण हेतु 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चित् दुख भाग भवेन' जैसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की तरह कक्षा पांचवी से आठवीं तक के बच्चों को बिना किसी डर के विद्यालय आने का अवसर मिले,
सब सुखी हों, सबका कल्याण हो इसके लिए सामूहिक प्रार्थना के रूप में महामृत्युंजय मंत्र की 108 जाप को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया . शाला इंचार्ज वेदप्रकाश आर्य की प्रमुख उपस्थिति में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं एवं नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा लगभग 11 हजार आहुतियां दी गई .
इस कार्यक्रम में फेसबुक पर आर्य विद्या सभा की सचिव महोदया दीपा लालवानी विशेष रूप से जुड़ी. इस महायज्ञ का आयोजन प्राचार्या तेजिंदर वेणुगोपाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया. महायज्ञ का संपूर्ण प्रभार पर्यवेक्षिका संगीता हरीरामानी ने लिया. आर्य विद्या सभा के अध्यक्ष अशोक कृपलानी एवं समस्त पदाधिकारीयो के मार्गदर्शन में यह महायज्ञ सफलता पूर्ण संपन्न हुआ.