नागपुर शहर काँग्रेस व्यापारी सेल द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसीओ का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_595.html
नागपुर। शहर कांग्रेस व्यापारी सेल द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसीओ का सत्कार विधायक एव कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकासभाऊ ठाकरे के आदेश पर व्यापारी सेल अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसीओ का सत्कार कार्यक्रम की सुरुवात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत दिक्षित के घर जाकर उन्हें कांग्रेस के पंजे का चिन्ह देकर एवं उनसे आशीर्वाद ले कर की गई,
इस कड़ी में नागपुर शहर के वरिष्ठ काँग्रेसीओ का सत्कार उन के निवास स्थान जा कर किया जाएगा। इस सत्कार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश युवक काँग्रेस महासचिव तनवीर अहमद विद्रोही, प्रदेश सचिव रौनक चौधरी, शहर युवक काँग्रेस प्रवक्ता शाहिद खान, शहर युवक कांग्रेस महासचिव सुमित ढोलके, मध्य नागपुर उपाध्यक्ष आकाश चौरिया, बंटी आदि उपस्थित थे सभी उपस्थितो का आभार लक्ष्मीकांत दिक्षित के पुत्र एवं शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशिष दीक्षित ने माना।