सुरेंद्र मेश्राम राष्ट्रीय सोशल अवार्ड से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_50.html
नागपुर। मारवाड़ी वाड़ी, शांतिनगर, नागपुर निवासी सुरेंद्र जे. मेश्राम को आइ केन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित ह्यूमनईट्रियन एक्सीलेंस नेशनल सोशल अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किया गया है,इन्होंने 25 वर्ष की उम्र से जरुरतमंदो के लिए मददगार में अग्रेसर काम किया है,
इन्हें सन्मान चिन्ह तथा प्रमाणपत्र इंडिया फैक्ट न्यूज़ के चीफ एडिटर नावेद आजमी तथा मुंबई हाइकोर्ट, नागपुर बेंच, अधिवक्ता सोनिया गजभिये इनके हाथो पुरस्कार प्रदान किया गया। इन्हें बधाई और अभिनंदन करते हुए राष्ट्रपाल गजभिये, सुरेश इंगले आदि कार्यकर्ता शामिल थे।