Loading...

राष्ट्रवादी युवतीं कांग्रेस ने नवजात बालको दी श्रद्धांजली



नागपुर। आग्याराम देवी चौक पर राष्ट्रवादी युवतीं कांग्रेस नागपुर शहर की तरफ से कँडल जलाकर मृत शिशुओं को श्रद्धांजली दी गयी. भंडारा के सरकारी अस्पताल मे 10 नवजात बालको के मौत की दिल दहला देनेवाली घटना पर श्रद्धांजली कार्यक्रम लिया गया था. 


इस अवसर पर युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर ने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उन माताओ और परिवार के दर्द को हम कम नही कर सकते, जो कली अभी खीली भी नहीं थी उसके पहले ही मुरझा गयी. इस तरह की घटना दुबारा न हो इसकी दखल खुद मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ली हैं. इस प्रकरण मे जांच करके दोषीयों पर कारवाई होनी चाहिए. 

कँडल जलाकर मृत शिशुओं को श्रद्धांजली दी गयी. इस अवसर पर युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर, धनश्री बावणे, निकिता भोयर, नूतन रेवतकर, उषा सारवे, मालू नेवलकर, जया सारवे, शालिनी रानडे, सिंधू राखुंडे, विजया दिवे, वर्षा डोनारकर, शकून सनेश्र्वर, शशी सारवे, सोनल रेवतकर, निर्मला ठाकरे, साहिल चौहान, अमन अडले इत्यादी उपस्थित थे.

समाचार 854893549585998741
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list