श्रीकांत ढोलके फिर बने व्यापारी सेल के अध्यक्ष
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_56.html
नागपुर। शहर काँग्रेस कमेटी व्यापारी सेल के सफल 2 साल के कार्यकाल को देखते हुए नागपुर काँग्रेस के शहर अध्यक्ष मा.विकास ठाकरे ने श्रीकांत ढोलके को पुनः नागपुर शहर कांग्रेस व्यापारी सेल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर उनका कार्यकाल बढ़ाया और उन्हें व्यापारियों वर्ग में काँग्रेस पक्ष को लेजाकर काँग्रेस को मजबूत करने की सलाह दी।
इस अवसर पर युवक काँग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर अहमद विद्रोही, काँग्रेस शहर उपाध्यक्ष आशिष दीक्षित, युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव रौनक चौधरी, व्यापारी सेल उपाध्यक्ष गणेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।