संक्रांत क्वीन का प्रथम पुरस्कार ज्योति देवतले को मिला
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_614.html
नागपुर। संक्रांत के शुभ अवसर पर लेडीस के लिए बहुत ही मनोरंजक तरीके से संक्रांत क्वीन का आयोजन निधि चौधरी द्वारा किया गया. काले रंग के वस्त्रों से सुसज्जित सभी स्त्रियों ने बहुत ही मनोरंजक तरीके से उखाने बोले जिसमें हिंदी, इंग्लिश, मराठी और पंजाबी भाषा का पूरा इस्तेमाल किया गया उखाना प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परवीन अफजल, द्वितीय पुरस्कार गौहर लखानी, और तृतीय पुरस्कार वंदना सूबेदार को प्राप्त हुआ.
पतंगों और डोर से सजी हुई हाउजी में कंचन शर्मा, मंगला साहू, मधु मूलचंदानी, नीमा, शबनम खान, ने अपना सिक्का जमाया. वर्षा लामतूरे ने सभी सवालों के जवाब देकर खुद को माइंडगेम का विजेता साबित किया. सौ. ज्योति देवतले को उनके आकर्षक और परिपूर्ण परिधान की वजह से सक्रांति क्वीन का खिताब दिया गया. जो उन्नयन अध्यक्षा डॉ रूपदेर कौर छतवाल और कार्यक्रम की आयोजक निधि चौधरी द्वारा क्राउन और उपहारों से प्रदान किया गया.
डॉ रुपिंदर छतवाल ने निधि चौधरी को जो कि एक इवेंट डायरेक्टर भी हैं उनकी व्यवहार कुशलता और सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.