राकांपा ने किया महापौर दयाशंकर तिवारी का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_75.html
नागपुर। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर ने नवनिर्वाचित महापौर दयाशंकर तिवारी का सत्कार किया गया तथा नई जवाबदारी के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मनपा गट नेता श्री ढुनेश्वर पेठे, राष्ट्रवादी महासचिव संतोष सिंह, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, शहर उपाध्यक्ष शिव भिंडे, बुनकर नेता पुरषोत्तम वाडीघरे, अल्पसंख्यक सेल के नेता रिज़वान अंसारी, रवींद्र इटकलवार, विरेन्द्र निखार, अमोल पालपालिवार, अरविद चरलेवार, अमित पिचकते, अनिल बोबडे, संजय तिवारी, विशाल खरे, रुद्र धाकडे आदि पदाधिकारी शामिल थे