बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान नागपुर में साकार
26 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे भारतीय सफारी का उद्घाटन !
मुंबई/नागपुर। आंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय नागपुर स्थित गोरेवाडा का नामकरण बालासाहेब ठाकरे गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान नागपुर किया गया है। इस संबंध में शासकीय निर्णय हाल ही में जारी किये जाने की जानकारी वन मंत्री संजय राठोड ने दी।
नागपुर के पास गोरेवाडा में अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान साकार किया जा रहा है। यहां आनेवाले पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारूप तैयार किया गया है। गोरेवाडा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान महाराष्ट्र वनविकास महामंडल, के प्रबंध संचालक के अधीन है और नागपुर यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू हैं।
यह सफारी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों आम जनता के लिए लोकार्पित की जाना है इस भारतीय सफारी में व्याघ्र सफारी, चीता सफारी, भालू सफारी, तृणभक्षी प्राणी सफारी कार्यान्वित करने के लिए प्राणियों का स्थलांतर भी किया गया है।
भारतीय सफारी का उद्घाटन होने के बाद 40 सीट क्षमता के 3 विशेष वाहन व ऑनलाइन टिकिट बुकींग सुविधा भी जनता के लिए उपलब्ध कराई जायेगी।