नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में शिकार बने निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_31.html
प्रसिद्ध सीने अभिनेता शाहबाज खान ने भी दी श्रद्धांजलि
नागपुर। गांधी चौक सदर में पहलगाम आतंकवादियो के क्रुर शिकार बने निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गांधी प्रतिमा के समक्ष हुयी सभा की अध्यक्षता नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे ने की।
इस अवसर पर प्रसिद्ध सीने कलाकार शाहबाज खान तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस व्यापार व उद्योग सेल के अध्यक्ष अतुल कोटेजा उपस्थित थे। विधायक विकास ठाकरे ने अपनी श्रद्धांजलि में निर्दोष नागरिकों की हत्या एवम आतंकवादियों के क्रूर कृत्य की कड़ी निदा की, ऐसे नाजूक मौके पर हम देश में एकता बनाकर दुश्मनों को कड़ा जवाब देना होगा। सीने कलाकार शाहबाज खान ने भारतवासियों पर इस हमले को कायराना बताया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूर्व नगरसेवक राजेश नगरकर तथा समापन प्रदेश सचिव सैय्यद मुमताज ने किया।
इस अवसर पर एडवोकेट ओं डी जैन, प्रकाश राव,देवेन्द्रसिंग रोटेले, राजेन्द्र पटोरियां, गणेश फूलसुंगे, गीजू ठाकुर, राजेश जैसवाल, पिंटू कोटरवार, जकी शफी, पूर्व महिला अध्यक्ष नैश नुसरत अली, अंजना मडावी,विजय मदने, राकेश चिवनडे, गोलू तिरपुडे, संदीप भूषणवार, रवि जागले, फिरोज खान, सय्यद जैद, विनोद पारिख, बाबूलाल, अभिषेक देवा उसरे, किशोर राव, कॉलीस पीटर, राजेन्द्र चौधरी,
कमल लामपल्लीवार, तिलक राज नायडू, दिपेनं, विमल, गेडाम भाई, नकीब भाई, किशोर कनोजिया, सुनील कनोजिया,राजेश कनोजिया, विनय चौरसिया, अंकित चौधरी, मून भाई, किशोर कनोजिया, अंकित गौर, नंदा अतकरे, नईम शेख, अजहर शेख, शानु शेख, नकिल अहमद, शुभम अतकरे सहित अन्य उपस्थित थे।