अखिल भारतीय स्तर पर कथक नृत्य प्रतियोगिता जीत कर इंदौर को गौरवान्वित किया
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_3.html
नागपुर/इंदौर। चतुरंग कला अकादमी आलोक नगर के विशारद कथक की छात्राओं ने अखिल भारतीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता और महोत्सव नागपुर में कथक नृत्य में प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें मानसी परदेसी प्रथम और वंशिका जैन तृतीय रहीं।
महोत्सव में मुग्धा केलकर को नृत्य विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुग्धा केलकर ने नृत्य में विशारद पूरा कर लिया है, ये तीनों बचपन से ही कथक नृत्य की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये तीनों गुरु वाणी निगम के मार्गदर्शन में नृत्य की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।