ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा बोधीवृक्ष आश्रम में अन्नधान्य वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_6.html
पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा चलाये जा रहे पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आज अमर नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के सौजन्य से ईटाभट्टी चौक परिसर स्थीत बोधीवृक्ष वृध्दाश्रम को आज साडेतीन क्विंटल प्रदान की गई. आश्रम संचालक सविता गणवीर ने आश्रमवासियों की ओर से यह सामग्री स्वीकार की.
श्रीमती गणवीर विगत 2009 से किसी भी आश्रमवासियों से एक पैसा भी न लेते हुये यह आश्रम नियमित संचालित कर रही है. आज की तारीख में आश्रम में 18 निराधार महिला पुरूष रह रहें हैं.