Loading...

कोई भी कार्य लगन और मेहनत से करेंगे तो मिलेंगी सफलता : सुनील गर्ग


उभरते सितारे मे 'कर्म से है पहचान'

नागपुर। आज बच्चों की इतनी सुंदर प्रस्तुत देखकर, मन बहुत प्रसन्न हुआ। सभी बच्चे, एक से बढ़कर एक थे। उन्हें नंबरों में कम ज्यादा नहीं आंका जा सकता। सब बच्चों में खूब पोटेंशियल है। आप सब अपना काम लगन से करो, पूरी मेहनत से करो। मैं सदैव भगवान से प्रार्थना करूंगा कि, आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएं। यह विचार सुनील गर्ग ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखें।


विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'कर्म से है पहचान' के अंतर्गत ज्ञानवर्धक, मनोरंजन और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में येस पॉलीमर फर्म के प्रोपराइटर श्री सुनील गर्ग जी उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर किया। 


सर्वप्रथम, कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए, प्रशांत शंभरकर ने लाल बहादुर शास्त्री जी से लेकर एपीजे अब्दुल कलाम जी तक के उदाहरण देकर समझाया कि, आज इनके काम से ही इनका नाम है, इनकी पहचान है। इस अवसर पर बीएसएनएल के सब डिवीजनल इंजीनियर श्रीमती गुंजन गर्ग भी उपस्थित थीं। 


तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने स्वरचित कविता, गीतों और नृत्य से सबका मन जीत लिया। जिसमें,  संपूर्णा रेमंडल और भव्या अरोरा ने बहुत सुंदर अभिनंदन कविता 'कर्म से है पहचान' विषय पर सुनाई। मैथिली शुक्ला, श्राव्या राऊत, संपूर्णा रेमंडल और दृष्टि चटर्जी ने बहुत सुंदर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। 

भव्या अरोरा, कोशिका बर्वे, सोहिनी लूहा, धनंजय नंदपुरकर, श्री बागल, पवन मेश्राम, सीमा लूहा और राम बागल ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संपूर्णा रेमंडल और दृष्टि चॅटर्जी का सम्मान किया गया।

बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ दीपक भावे, सरिता लाकुड़कर, संध्या नंदपुरकर, आरव गर्ग, मोनिका रेमंडल, वैशाली राउत, उज्वला शुक्ला, सविता बर्वे, अर्चना चटर्जी, दिलीप सलामे, प्रफुल्ल हजारे, प्रीति अभिजीत बागल, वैशाली मदारे और वेदप्रकाश अरोरा आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।
समाचार 5499680951267552802
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list