200 वर्ष पुरातन कबीर मठ ने मनाई वसंत पंचमी
https://www.zeromilepress.com/2021/02/200.html
नागपुर। शहर के 200 वर्ष पुरातन पाठराबे मोहल्ला, जागनाथ बुधवारी के कबीर मठ में वसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई गई। महंत संजयदास ने कबीर जी के वसंत पद गाये व कबीरजी के बसंत पदो पर संबोधन किया। साथ ही कबीर जी की श्रीमुर्ती को आम्रमंजिरी, फुल माला आदी चढाकर आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया।

