सिंधी भाषा सीखने हेतु निःशुल्क क्लासेस शुरू
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_883.html
सिंधी परिवार अपने बच्चों से सिंधी में करें बात : मोटवानी
नागपुर। सिंधी समाज मे बच्चों द्वारा अपनी मात्र भाषा को भूल घरों में बच्चे हिंदी इंग्लिश में बात करते है जिससे सिंधी बोली विलीन होते जा रही है। इसी स्थिति को देख उत्तर नागपुर विश्व सिंधी सेवा संगम ने बच्चों को सिंधी भाषा सिखाने के लिए निःशुल्क क्लासेस शुरू करने के लिए जरीपटका में गुरुकुल लर्निंग हब में उत्तर नागपुर वी एस एस एस महिला टीम द्वारा शुरू की जा रही है ताकि बच्चे अपनी मातृभाषा सिख कर सिंधी में बात कर सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी थे। विशेष अतिथि बतौर विदर्भ महिला की सचिव कशिश सच्चानी पूर्व नागपुर महिला उपाध्यक्ष भावना दयानी महासचिव उषा आमेसर उपस्तिथ थी। बच्चों को निशुल्क सिंधी सीखने की सेवा घनश्यामदास दात्रे देंगे।
उत्तर नागपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती भूमिका प्रेमानी, किरण जीवनानी, विना अडवाणी, नाव्या सचदेव, नीतू प्रेमानी, निधि चावला, सरिता बालचंदानी, कविता वाधवानी काजल रेवलानी, भूमिका खटवानी, शालू वाधवानी ने किया। प्रस्तावना में भूमिका प्रेमानी ने बताया कि सिंधी समाज मे बच्चों को सिंधी सीखने के लिए निःशुल्क क्लास शुरु की जा रही है।
प्रताप मोटवानी ने उत्तर नागपुर महिला टीम की सराहना कर कहा कि हमारे संग़ठन के प्रमुख उद्देश्यो के अंतर्गत यह कार्य बेहद तरीफेकाबिल है। सिंधी समाज मे सभी घरों में पूरा परिवार और बच्चे सिंधी में बात करे।ताकि सिंधी बोली का अस्तित्व कायम रह सके। बहनो को संबंधित कर कहा कि सभी सिंधी त्योहार धूम धाम से मनाए सिंधी फूड फेस्टिवल का आयोजन करे, अपने घर मे वरुण देवता का फोटो रख प्रतिदिन पूजा करे।
बच्चों को वरुण देवता की जीवनी सुनाए। कशिश सच्चानी श्रीमती सुनीता बजाज, भावना दयानी और उषा आमेसर, और घनश्याम दात्रे ने भी अपने विचार प्रकट कर अपनी सिंधी बोली को बढ़ावा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम का कुशलता से संचालन वीना अडवाणी ने किया। आभार नाव्या सचदेव ने किया।

