Loading...

भारतीय संस्कृति में मातृ - पितृ पूजन दिवस मनाया




पाश्चात्य कल्चर के वेलेंटाइन डे का किया बहिष्कार


नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम  विदर्भ महिला टीम और सिंधुड़ी सहेली मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 14 फरवरी को  जरीपटका स्थित राजकुमार केवलरमानी हाई स्कूल व ज्युनियर कालेंज में भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु ऋषि परंपरा के अनुसार स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ विधिवत माता पिता पूजन दिवस मनाया गया। 


विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथी विश्व सिंधी सेवा संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा विजय केवलरामानी, विश्व सिंधी सेवा संगम और सिंधुड़ी  की अध्यक्ष  श्रीमती कंचन जग्यासी, महाराष्ट्र महिला टीम सचिव करिश्मा मोटवानी, विदर्भ टीम महासचिव श्रीमती रिचा केवलरमानी, उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम आहुजा, लता भागिया, श्रीमती मंजु कुंगवानी, मोनिका मेठवानी, निशा केवलरामानी, कोमल जग्यासी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। 


कार्यक्रम के मार्गदर्शक  प्रताप मोटवानी ने कहा कि आज बच्चों में संस्कार देने व उन्हे एक आर्दश नागरीक बनाने के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से वेलेंटाइन डे पर मातृ – पितृ पूजन दिवस मनाया जाना आज समय की माँग बन गई हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी प्रा विजय केवलरामानी ने कहा कि  गणेशजी ने शिव पार्वती की सात प्रदक्षिणा कर जो पुण्य कमाया और तब से गणेशजी प्रथम पूज्य हो गए आज वही पूण्य हमे  अपने माता पिता की प्रदक्षिणा से मिलता है। 

श्रीमती कंचन जग्यासी ने कहा कि आज बच्चों और अभिभावकों द्वारा मनाया गया यह पर्व बेहद ही आनंदमयी है। अब से हर वर्ष इसी स्कूल में 14 फरवरी को भव्यता से इसे मनाएंगे। मातृ पितृ पूजन दिवस से बच्चों में अच्छे संस्कार आएंगे और अभी जो युवा पीढ़ी पाश्चात्य जगत की नकल कर बर्बाद हो रही है उससे बचा जा सकता है। 

योग वेदांत सेवा समिति महिला शाखा की बहने, किरण पुरसवानी, वीना बालानी जया आसनानी, मीना वासवानी ने विधिवत बच्चों से पूजन करवाया बच्चों ने अपने माता पिता को टीका लगा कर पुष्प माला पहिनायी, सात बार परिक्रमा कर उनसे आशीर्वाद लेकर उनका मुंह मीठा कर संकल्प लिया कि जिंदगी भर उनकी सेवा करते रहेंगे उन्हें कभी दुख नही देंगे उसके बाद अपने माता पिता की आरती कर उन्हें गले लगाया। माता पिता खुशी के मारे भावविभोर हो गए। बच्चों द्वारा ऐसे पूजन से प्रफुल्लित होकर उन्हें गले लगाकर मातृत्व सुख देने लगे। 

कार्यक्रम का प्रांरभ सर्वप्रथम अतिथियों ने माता सरस्वती और झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रा श्रीमती मिताली मेहता व आभार प्रदर्शन श्रीमती मंजु कुंगवानी ने किया। उन्होंने दादा विजय केवलरमानी का विशेष आभार की उन्होंने अपने स्कूल में ऐसे भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत प्रोग्राम शुरू कर मिसाल पेश की है।उन्होंने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का आभार माना कि ऐसे आयोजन हेतु उन्होंने प्रेरणा दी।
समाचार 2013969883217311625
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list