लॉयन्स क्लब नागपुर समर्पण का उत्कृष्ट योगदान
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_226.html
गडचिरोली के जिला महिला व बाल रुग्णालय सरकारी अस्पताल मे बांटे नवजात शिशुओ को ब्लँकेट
नागपुर। पुरी दुनिया में लगभग 20 प्रतिशत नवजात शिशुओं कि मौत सिर्फ और सिर्फ थंड से होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष लॉयन्स क्लब नागपुर समर्पण व्दारा 10000 नवजात शिशुओं को ब्लँकेट वितरीत किये जा रहे है। उसी श्रृंखला में हाल ही में गडचिरोली के जिला महिला व बाल रुग्णालय सरकारी अस्पताल में क्लब अध्यक्ष एम.जे.एफ. लॉ. सारंग ढोक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लॉ. मनिष पवार इनके नेतृत्व में नवजात शिशुओं को ब्लॅकेट वितरीत किये गये।
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन प्रमुख डॉ. डि. के. सोयाम इन्हे कोरोना योध्दा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपक्रम कि शुरुआत नागपुर से कि गयी है। लॉयन्स क्लब नागपुर समर्पण यह मुलतः नागपुर से ही सभी सेवा कार्य संचालित करता है। इस वर्ष नागपुर के साथ संपुर्ण विदर्भ, मराठवाडा एवं महाराष्ट्र के अन्य जिल्हो में यह ब्लॅकेट नवजात शिशुओं को सिर्फ और सिर्फ सरकारी अस्पतालो में जाकर बांटे जा रहे है।
इसके अलावा देश के सात राज्यों में समर्पण क्लब व्दारा यह ब्लॅकेट बांटे जा रहे है। क्लब अध्यक्ष एम.जे.एफ. लॉ. सारंग ढोक, लॉ. श्रीमंत राजे जयसिंह भोंसले, लॉ. अतुल ढगे इनके नेतृत्व में यह सेवा कार्य किया जा रहा है। क्लब व्दारा किये जा रहे इस सेवा कार्यों से गरिब एवं जरुरतमंद नवजात शिशुओं को इससे काफी लाभ मिल रहा है। क्लब व्दारा यह सेवा कार्य गत कई वर्षों से निरंतर रुप से किया जा रहा है।