दीपक लालवानी के जनहितार्थ कार्यों को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वी. के. सिंह ने सराहा
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_34.html
नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वी.के. सिंह ने दीपक एजेन्सीज के संचालक एवं समाजसेवी दीपक लालवानी को जनहितार्थ कार्यों हेतु पत्र भेजकर अपनी शुभकामनाएं देते हुए इन कार्यों की सराहना की। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि एरोकॉम कुशन्स प्रा. लि. एवं दीपक एजेन्सीज द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने हेतु एरोकॉम सड़क सुरक्षा संदेश रथ का आरंभ किया।
उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय निरंतर नियमों और निर्देशों की जागरूकता द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में अग्रसर है। दीपक एजन्सीज के संचालक दीपक लालवानी द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य सराहनीय है। इस जागरूकता का कार्य करने हेतु उन्होंने शुभकामनाएं दी।
दीपक एजेन्सीज के संचालक दीपक लालवानी लगातार पिछले 20 वर्षों से नागपुर शहर में यातायात नियमों में जागरूकता लाने हेतु सामाजिक कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व भी जनहितकारी कार्यों हेतु मा.भैरोसिंह शेखावत, प्रणव मुखर्जी, अटलबिहारी वाजपेयी, अरुण जेटली, शिवराज पाटिल, डॉ. हर्षवर्धन, अशोक गहलोत ने लालवानी के जनहित कार्यों की सराहना कर शुभकामनाएं दी है।
ReplyForward |
