गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर में नए लड़ाकू सैनिकों का दीक्षांत समारोह
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_366.html
नागपुर। गार्ड्स रेजीमेंट सेंटर, कामठी के तत्वावधान में कोर्स 127 के रिक्रूटों ने भारतीय सेना के सैनिक के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर शानदार भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड के दौरान उन्होंने जान की कीमत पर भी देश की रक्षा करने की शपथ ली।
इस भव्य दीक्षांत परेड का अवलोकन मेजर जनरल दिनेश हूड्डा, जेनेरल ऑफिसर कमांडिंग हेडक्वाटर उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया ने किया। रिक्रूटों को संबोधित करते हुए समीक्षक ने बताया कि सैनिक होना एक गर्व का विषय है और साथ ही भारी ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने रिक्रूटों को शारीरिक, मानसिक और हर प्रकार से देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट गार्ड्समैनों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रिक्रूट रविशंकर यदुवंशी को सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट की ट्राफी प्रदान की गई जो की महाराष्ट्र राज्य के जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

