पंडित स्व. दीनदयाल उपाध्याय का मनाया स्मृति दिन
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_41.html
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रभाग 15 अ. महाराज बाग वार्ड की और से पंडित स्व. दीनदयाल उपाध्याय इनके स्मृति दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्मुर्ती दिन को समर्पण दीन मना कर पार्टी के प्रति खुद को समर्पित करने का संकल्प इस अवसर पर लिया गया.
कार्यक्रम की सुरुवात नगरसेवक सुनील हिरणवार, प्रमुख वक्ता शंकरजी बुरडे, महिला अध्यक्ष सौ स्मृती राघव, महामंत्री संजय चितळे, संपर्क प्रमुख हेमंत सोनकर, सौ शगुना कुकलोरी, सौ रेणुका हिरणवार, सौ शिल्पा मोटघरे एवं योगेश टिचकुले, सौ अर्चना निलजकर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फोटो पर माल्यार्पण कर की गई.
प्रमुख वक्ता शंकर बुरडे ने कार्यकर्त्ताओं को पं दिनदयालजी के जीवन चरित्र पर मार्गदर्शन एवं विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में अरविंद शहापूरकर, अजय पाठक, अविचल सिसोदिया, सुनिल औरंगाबादकर, जगदीश अहिर, प्रकाश दामले, वार्ड कार्यकारीणी के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
