उन्नयन फाउंडेशन का प्यार भरा अनोखा उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_57.html
भारतीय परम्परा के अनुसार मनाया वैलेंटाइन डे
नागपुर। उन्नयन फाउंडेशन ने नागपुर के दौड़की जिले में मनाया अनोखे तरीके से वैलेंटाइन डे. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की जानी - मानी हस्तियों ने प्यार का संदेश हमारे होने वाले भविष्य यानी दौड़की प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को दिया. नीलिमा बावने धर्मपेठ महिला कोऑपरेटिव सोसाइटी की अध्यक्ष, मनीषा बावनकर ViaLew की अध्यक्ष, साधना रक्षधमवॉर मैन्युफैक्चरर हर्बल प्रोडक्ट्स, सुमन तिवारी बिजनेस वुमन, गोरी मालजी करिअर काउंसलर, राजश्री बाबर मराठा महासंघ की वाइस प्रेसिडेंट, सोनल ठक्कर टैरो कार्ड रीडर, प्रतिभा वैरागडे बीजेपी गृहउद्योग की अध्यक्ष, आरती मोटघरे आर्टिस्ट, इन सब महिलाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरती से संपन्न हुआ.
उन्नयन अध्यक्षा डॉ रुपिंदर कोर छतवाल ने बताया जैसे की विदेशों में होली और दीवाली मनाई जाती है तो हम भी अपनी भारतीय परम्परा के अनुसार य़े प्यार का त्योहार अपने बच्चों के साथ मना रहे हैं. जिसमें उनके सुरक्षीत भविष्य के लिए उन्हें सैनिटाइजर स्टांड और स्टडी मटेरीयल दिया गया। इसके अलावा बहुत खूबसूरत लाल पैकेट मे चोक्लेट और बिस्किट गुलाब के फूल कि स्थान पर दिए गए। सोनल ठक्कर ने बच्चो को सैनिटाइजर के सही तरीक़े से उपयोग कि बारे में समझाया। आए हुए सभी मेहमानो ने उन्नयन फ़ाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि देश कि भविष्य और संस्कृति की महता बनाए रखने के लिए ये एक उत्तम और सहरानिय कार्य है।
