दावत - ऐ - इश्क...
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_50.html
वेलेंटाइन डे प्रेम गीतों के साथ मनायां
नागपुर। विथ लाईव्ह म्युझिक प्रस्तुत वेलेंटाइन स्पेशल विशेष गीतों का कार्यक्रम 'दावत-ए-इश्क' रविवार को प्रस्तुत किया गया। बॉलीट्यून्स म्यूजिकल एंटरटेनर्स और इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की परिकल्पना बॉलीवुड ट्यून्स के निर्देशकों मयंक भोरकर और महेंद्र ढोले ने की थी और संगीत संयोजन महेंद्र ढोले ने किया गया था।
अमृत भवन में प्रस्तुत, इस कार्यक्रम में मुंबई की शिफ़ा अंसारी, जो आशा भोसले की आवाज़ के लिए लोकप्रिय है उनके अलावा चेन्नई हरफनमौला गायक जे एस शेखर और राइजिंग स्टार फेम स्वस्तिका ठाकुर सेलिब्रिटी गायक थे। जय प्रकाश मालवीय, प्रशांत वलिवकर, अनुराधा पाटिल, भालचंद्र वेलकीवार, टी. बालकृष्णन और अरविंद राजे ने भी विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत शिफा और मालवीय ने एक प्यार का नगमा इस गीत से की। अरविंद राजे ने छू लेने दो नाजुक होंठों को इस गीत का प्रदर्शन किया। जे एस शेखर ने अपने साथी गायकों के साथ आज मदहोश हुआ जाये, जाने दो ना, दिल है की मानता नहीं आदि युगल गीतों की प्रस्तुति दी।
शिफा ने अपने सह-गायकों के साथ, प्यार में कभी कभी, अच्छा जी मै हारी, तेरे चेहरे से जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। स्वस्तिका ने अपने सह गायकों के साथ ना मांगे, झूठ बोले, महबूब मेरे जैसे युगल गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन शेखर और शिफा के गीत 'अच्छा तो हम चलते हैं' इस गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन नासिर खान ने किया।
