रजनीगंधा म्युझिक अनलिमिटेड की वेलेंटाइन संगीत शाम
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_85.html
नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड की ओर से, वेलेंटाइन - डे के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मराठी - हिंदी गानों का एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का समन्वय और निर्देशन परिणीता मातुरकर ने किया था। कार्यक्रम का समन्वय धनश्री भगत द्वारा किया गया और प्रशांत मानकर मार्गदर्शक थे। प्रशांत मानकर ने कार्यक्रम की शुरुआत दिल क्या करे गाने से की। उन्होंने हिंदी और मराठी गीतों जैसे हे चिंचेचे झाड, चाहिये थोडा प्यार का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
परिणीता मातुरकर ने अपने सह-गायकों के साथ एक से बढ़कर एक शानदार गीतों जैसे धिरे धिरे प्यार को, सुनो कहों, दिल तेरा दिवाना है पेश कर दर्शकों का दिल जित लिया। धनश्री भगत ने अगर तुम मिल जाओ, झांजरिया जैसे गीतों को गाकर दर्शकों की प्रशंसा हासिल की। अतिथि गायक के रूप में उपस्थित अचल वालदे ने अब मुझे रात दिन, आप की कशीश जैसे गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रदीप गौड़, प्रमोद अंधारे, तुषार रंगारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शिखा कटेवार, संदीप मलिक, धनश्री, सुषमा, स्वामीनाथन अय्यर इन गायकों ने गुंजे लगे है कहेने, अगर तुम मिल जाये, मेरा चांद मुझे, बार बार देखो, चेहरे पे गिरी जुल्फे, नजर के सामने जैसे एकसे बढकर एक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का समापन सुषमा और संदीप द्वारा प्रस्तुत तुझे देखा तो ये जाना इस गीत के साथ हुआ।
