नारा के श्मशान घाट की दयनीय स्थिति सुधारें : आर्य
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_55.html
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश आर्य ने सामाजिक दृष्टि से देखते हुए ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा की नारा घाट की स्तिथि बहुत ही दयनीय हो चुकी है प्रशासन और नगरसेवक लापता है सत्ता पक्ष सिर्फ सीमेंट रोड बनाने में खुश है। नारा घाट की दीवाल कई वर्षों से टूट गई है जिससे जानवर घुस कर आते है उससे पार्थिव शरीरों को कई बार नुकसान पहुंचाते हैं।
लकड़ी का टीन शेड बना हुआ वह पूरी तरह खराब हो चुका है बारिश के समय लकड़ियां पानी से गीली हो जाती है पार्थिव शरीर को जलाने में बहुत परेशानी होती है जिससे मिट्टी का तेल भी अधिक लगता है। पानी की कोई ढंग से व्यवस्था नही है पानी नल के लिए दीवाल बनाई गई है परंतु अभी तक नल की लाइन नही बिछायी गयी है।
लकड़ी उठाने का हाथ ठेला टूट चुका है लकड़ी शेड से पार्थिव शरीर जलाने के ओटे तक लकड़ियां हाथ से लानी पड़ती है। नारा घाट पर साफ सफाई महीनों तक नही होती है पूरा घाट जंगल बन गया है घाट पर कर्मचारियों के बैठने के रूम के खिड़कियों के कांच टूट गए है बारिश के दिनों में पानी आने से कर्मचारियों की तबियत खराब हो जाती है।
बाथरूम कईं वर्षों से बने हुए है परंतु अभी तक दरवाजे और पानी की व्यवस्था अभी तक नही की गई है। कुँए में जाली न रहने के कारण कभी भी किसी की जान जा सकती है। लाइट के पोल लगे हुए है परंतु उसमे लाइट अभी तक नही लगी है। महापौर और आयुक्क्त ने इस पर ध्यान देना चाहिए। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शिष्टमंडल महापौर और आयुक्त से मिलेगा।

