डीआर एम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ पुरस्कार वितरण
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_31.html
नागपुर। डीआर एम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज कंट्रोल विभाग व सी एंड डब्लयू विभाग के बीच खेले गए मैच कंट्रोल विभाग ने 8 रनों से जीत हासिल की। कंट्रोल विभाग के शेखर को मैन ऑफ द मैच द. पू. म. रेलवे के पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य डॉ. प्रवीण डबली के हाथों दिया गया।
इससे पूर्व दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. प्रवीण डबली ने आयोजकों व विशेषकर श्रीकांत दादा का यह अवसर धन्यवाद माना।
