कोविड - १९ भष्ट्राचार विरोधी जनमन की मुहीम रंग लाई
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने कोविड मरीजों को पूरा क्लैम देने का दिया आदेश
नागपुर। भ्रष्टाचार विरोधी जनमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की कोविड - १९ के मरीजों को इन्शुरन्स कंपनियों द्वारा पूरा क्लेम नहीं दिए जाने के खिलाफ पिछले ३ माह से मोहिम चलाई गयी थी जिसे अब सफलता मिली है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने सभी इन्शुरन्स कंपनियों को सर्कुलर जारी कर कहा है की कंपनिया अपने सभी ग्राहकों को पॉलिसी देते समय उल्लेखित शर्तो के अनुसार ही क्लेम देवे।
श्री अग्रवाल ने कहा की सभी निजी व सरकारी इन्शुरन्स कम्पनिया कोविड मरीजों को पूरा क्लेम देने से बचने के लिए तरह तरह की बहाने बाजिया कर रही थी तथा कभी जनरल इन्शुरन्स कौंसिल का २०/०६/२०२० का आदेश बताकर ,तो कभी महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड इलाज के लिए आरक्षित किये गए ८० प्रतिशत बेड की दरों का हवाला दे रही थी जो गलत था।
इस बात को भ्रष्टाचार विरोधी जनमन ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के समक्ष मजबूती से उठाया था और तत्काल पूरा क्लेम देने का अनुरोध किया था अब आयोग ने सर्कुलर जारी कर सभी इन्शुरन्स धारको को पुनर्मूल्यांकन क्लेम पॉलिसी की शर्तो के अनुसार करने के निर्देश दिए तथा कहा है इस बाबत इन्शुरन्स कम्पनिया सबंधित TPA को भी दिशानिर्देश जारी करे।
श्री अग्रवाल ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का धन्यवाद करते हुए सभी पॉलिसी धारको से अपील की है की वह इस सबंध में अपनी सबंधित इन्शुरन्स कंपनी से संपर्क कर क्लेम का पुनर्मूल्यांकन कराये।
