Loading...

पांच पांडव एंटरटेनमेंट की ओर संगीतमय वेलेंटाइन डे का आयोजन




नागपुर। वेलेंटाइन डे के अवसर पर, पांच-पांडव एंटरटेनमेंट की ओर से वर्चुअल माध्यम से मराठी - हिंदी गानों का एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ईशांत पोटवार द्वारा किया गया था। यह शो वी 5 एंटरटेनमेंट के स्टूडियो में प्रसारित हुआ। कार्यक्रम में रोहन उबाले, राजेंद्र उबाले, सुलभा केदार, स्वरा केदार, आश्लेषा मनमोडे, आशीष थुल और अजय व्यास के साथ अतिथि गायिका नूतन भेलकर ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम की शुरुआत आश्लेषा द्वारा गाए सत्यम शिवम सुंदरम इस गीत से हुई। इसके बाद रोहन उबाले ने रात कली एक ख्वाब में, कई दूर जब दिन ढल जाए, अजय व्यास ने गोरी तेरा गाव बड़ा, सुनैना, चांदी जैसा रंग है तेरा इन गीतों को प्रस्‍तुत किया। आशीष थुल ने ये जमी गा रही है, फूलों के रंग से जबकि  इशांत ने कहो ना कहो, इन दिनों दिल मेरा, सुलभा केदार ने ये दिल मुझे बता दे, सजना है मुजे सजना के लिए जैसे गीत प्रस्‍तुत किये। 

इशांत और अजय यांनी सलाम आप पर ताजदारे और राजेंद्र और सुलभा ने हम दोनो दो प्रेमी जैसे युगल गीत प्रस्‍तुत किये। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुषमा देशमुख, शेखा काटेवार, प्रमोद अंधारे, तुषार रंगारी, प्रदीप गौर, संदीप मलिक, क्षितिज और प्रीति श्रीवास्तव ने भी सहभाग लिया।
कला 8968231071031459480
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list