Loading...

हिंदी महिला समिति ने विविध प्रतियोगिता का किया आयोजन




बसंतोत्सव, मदनोत्सव कहो या वैलेंटाइन तोनों एक ही है‌ : रति चौबे


नागपुर। कोरोना का कहर शहर में है तो भी 'बसंत' का नशा पूरे कार्यक्रम में छाया रहा। शहर की अग्रणी प्रतिष्ठित संस्था हिंदी महिला समिति ने गीत, नृत्य, कविताओं, सौंदर्य प्रतियोगिता के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ आनलाइन गूगल मीट पर बसंतोत्सव उत्साह, उमंग से मनाया गया। पीत वसन वह पीले फूलों में सजी संवरी बहनों ने तो आनलाइन बसंत को साकार कर दिया। 

मुख्य अतिथि के रुप में बैंगलौर से आमंत्रित भगवती पंत व निर्णायक के रुप में तनु खुल्बे लखनऊ से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ जब शंखनाद, घंटाध्वनी से नैना चौबे ने किया और सुमधुर स्वर में शशी भार्गव प्रज्ञा ने सरस्वती वंदना गाई तो वातावरण प्रफुल्लित हो गया था। तब मीना तिवारी के स्वागत नृत्य कर सबको झूमने को मजबूर कर मन ही मोह लिया था। 

मुख्य अतिथि का परिचय हरियाणा से विधा चौहान ने दिया और साथ ही बासंती गीत भी प्रस्तुत किया गया। निर्णायिका तनु खुल्बे का परिचय रेखा पांडे उपाध्यक्ष ने दिया और अध्यक्षा रति चौबे ने संस्था का स्वरूप बताते हुए बसंत पर अपने विचार देते हुए कहा की बसंतोत्सव कहो या मदनोत्सव कहो या वैलेंटाइन तोनों एक ही है‌। तब लोकगायिका मधुबाला के बासमती गीत के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। किरण हटवार शिल्पा तिवारी, लक्ष्मी वर्मा के नृत्यों ने बसंत बहार ला दी गई थी। 

सुधा काशिव और मीरा रायकवार, किरण मूंदडा़, सुजाता दुबे, रश्मि मिश्रा, अंजलि भांगे तथा निर्मला पांडे के बासंती  गीतों व कविताओं ने मन मोहा। मीरा जोगलेकर का गीत प्रभावित कर गया, मीठी आवाज में तो रति चौबे ने रति - कामदेव का गीत गा बसंत का ही अर्थ समझा दिया। वहीं मुख्य अतिथि भगवती पंत ने बांसती गीत इतना सुमधुर गाया की सबके कदम थिरकने लगे, तो भला तनू खुल्वे के उत्तराखंड के गीत ने तो वातावरण ही रंगीन कर दिया था। 

इस अवसर पर दर्शकों के रुप में आस्ट्रेलिया से अमिता शाह, न्यूज़ीलैंड से सुमति चौबे, यूंएस से स्वाती शर्मा, बनारस से डा. रजनी अग्रवाल, नासिक से सुबोध मिश्रा, लखनऊ से उत्कर्ष साहित्यिकी के सम्पादक हरीश उपाध्याय, नागपुर से साहित्यकार रामकृष्ण सहस्त्रबुधे, अविनाश बागडे़, सुधा राठौर, चंद्रपुर से कीर्ती शर्मा, नागपुर से रूबी दास, पुष्पा पांडे, सुनीता शर्मा, छाया श्रीवास्तव, उमा हरगन सहित लगभग 50, दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। 

देश व विदेश के लोगों ने जब सौंदर्य प्रतियोगिता का परिणाम तनु खुल्बे ने सुनाया तो विजेताओं में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ी। प्रथम उपाधि 'रति' के खिताब से अंजलि भांगे, नवाजी गई, द्धितिय उपाधि 'मेनका' का खिताब जीता मीना तिवारी ने तो तृतीय उपाधि 'उर्वशी' की उपाधि मिली शिल्पा तिवारी को तो चतुर्थ उपाधि पर कब्जा किया 'नयनतारा' बन कविता परिहार ने। अंत में मुख्य अतिथि भगवती पंत का सारगर्भित भाषण रहा। आभार कार्याध्यक्ष डा चित्रा तूर ने माना,तो कार्यक्रम की संयोजिका रति चौबे थी। पूनम मिश्रा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया
समाचार 6044085881470549351
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list