एक अजनबी हसीना से...
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_68.html
युगल गीतों के साथ वेलेंटाइन डे की सजी शाम
नागपुर। 'एक दूजे के लिए' बनी पती पत्नी की जोडीयों ने अपनी मधुर आवाज़ों में अलग-अलग गीत प्रस्तुत कर वेलेंटाइन डे की शाम को और भी रंगीन बना दिया। शिव इवेंट्स की ओर से, वेलेंटाइन डे के अवसर पर रविवार को 'गाता रहे मेरा दिल - 16' के तहत एक संगीत कार्यक्रम 'एक दूजे के लिए' का आयोजन किया गया। जिसे शिव इवेंट्स के निदेशक शिवराज ने आयोजित किया था और इसका मंच संचालन शफीक अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में अतिथि गायक सुहास आंबुलकर और अर्चना आंबुलकर, हरीश कश्यप और रागिनी कश्यप के साथ संजय वाघोडे और दीपाली वाघोडे, विजय देशमुख और प्राची देशमुख, प्रशांत चौधरी और मनीषा चौधरी ने भाग लिया। संजय वाघोडे द्वारा प्रस्तुत वो मेरे दिल के चैन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशांत चौधरी ने बेकरार कर के हमे यह गीत जबकि विजय देशमुख ने वो हंसिनी इस गीत का प्रदर्शन किया।
जबा कोई बात बिगड जाये, गुम है किसी के प्यार मे, आंखो से तुने ये क्या, दिल है की मानता नही, दिल जान जिगर तुझपे, जाने कैसे कब कहा जैसे एकसे बढकर एक युगल गीत गायकोंद्वारा प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का समापन दीपाली वाघाड़े द्वारा प्रस्तुत पिया तू अब तो आजा इस गीत के साथ हुआ। यह कार्यक्रम शिव इवेंट्स के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया गया।
